दानापुर रेल मंडल के किउल स्टेशन पर बुधवार से दो अप्रैल तक रेल पटरी मरम्मत व नन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा। इस दौरान हावड़ा गया एक्सप्रेस 26 फरवरी से दो अप्रैल तक रद रहेगी। वहीं पाकुड़-पटना व किउल मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनें 18 मार्च से दो अप्रैल तक रद रहेगी। हालांकि, इसकी सूचना पहले से नहीं होने के कारण पटना, भागलपुर व किउल रूट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर यात्रियों में आक्रोश भी देखा गया। रद ट्रेनों में 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस के अलावा 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस, 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस, 13134 डाउन वाराणसी – सियालदह एक्सप्रेस, 13119 अप सियालदह-आनंद बिहार दिल्ली एक्सप्रेस, 13120 डाउन आनंद बिहार सियालदह एक्सप्रेस, 53041 अप हावड़ा जयनगर, 53042 डाउन जयनगर हावड़ा, 54043 अप हावड़ा राजगीर, 53044 डाउन राजगीर हावड़ा आदि शामिल है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद:
- 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस
- 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस
- 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस
- 13134 डाउन वाराणसी – सियालदह एक्सप्रेस
- 13119 अप सियालदह-आनंद बिहार दिल्ली एक्सप्रेस
- 13120 डाउन आनंद बिहार सियालदह एक्सप्रेस
- 53041 अप हावड़ा जयनगर
- 53042 डाउन जयनगर हावड़ा
- 54043 अप हावड़ा राजगीर
- 53044 डाउन राजगीर हावड़ा