Delhi Violence:कई स्‍कूल बंद कर टाली परीक्षाएं; जारी हुई नई डेटशीट,सरकार का बड़ा फैसला.

 नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर- पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा हुई। प्रमुख तौर पर खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़को पर उतर कर पत्थरबाजी व गोलीबारी के जरिए विरोध कर रहे थे। इन इलाकों में स्थित स्कूलों में बहुत से स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से पूर्वी दिल्‍ली के प्रभावित इलाकों में जितने भी स्‍कूल हैं वहां बोर्ड के साथ -साथ अन्‍य कक्षाओं की परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। 


दो स्‍कूलों में प्रदर्शनकारियों ने लगा दी थी आग:


इस हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने जहां खजूरी करावल नगर रोड पर स्थित आदर्श लखपत स्कूल, आरपी मॉडल स्कूल सहित दुकानों व घरो में आग लगा दी, वहीं दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मृत्यु भी हो गई। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एहतियात के तौर पर उत्तर- पूर्वी दिल्ली इलाके में स्थित स्कूलों में सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को टालने का फैसला लिया है।


बच्‍चों ने भय के माहौल में दी परीक्षा:


शिक्षा निदेशक बिनय भूषण ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में आगजनी व तोड़फोड़ की घटना हुई है। वहां के हालात सामान्य नहीं है। बच्चों ने भय के माहौल में परीक्षा दी। जिसकी वजह से किसी भी बच्चें, शिक्षक व स्टाफ को नुकसान हो सकता है।


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों के हालात बेकाबू:


इसलिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में जहां-जहां परीक्षा हो रही है वहां जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते परीक्षा नहीं कराई जाएगी। परीक्षा को तिथियों को आगे बढ़ाया जाएगा। भूषण ने कहा कि उत्तर-पूर्वी इलाके के उपशिक्षा निदेशक को जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश देने के लिए कह दिया गया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक वह परीक्षा का आयोजन न करें। हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से परीक्षा को लेकर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। सीबीएसई के मुताबिक इन परीक्षाओं का सुचारू रूप से सफल आयोजन किया गया।


कक्षा सातवीं, आठवीं व 11वीं की कल की परीक्षा टली


शिक्षा निदेशालय की परीक्षा विभा ने सर्कूलर जारी कर बताया कि कक्षा सातवीं, आठवी व 11वीं कि 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा टाल दी गई है। निदेशालय ने सर्कूलर में नई तिथियां जारी की है।


यह है नई तारीखें -


कक्षा 7:- संस्कृत/उर्दू - lll/पंजाबी (17-03-2020)


कक्षा 8 :- उर्दू-l (14-03-2020)


कक्षा 11:- फिजिक्स/हिस्ट्री (23-03-2020)